Update news :कहासुनी होने पर भांजे ने हंसिये से प्रहार कर मामा की कर दी हत्या

SHARE:

मुमताज रिपोर्ट

– बहन की मौत होने पर उसे देखने जा रहा था मृतक
– पुलिस ने आरोपी भांजे पर दर्ज किया मुकदमा

बहेड़ी। बहन की मौत होने पर उसे देखने गए युवक की उसके भांजे ने हत्या कर दी। मामा भांजे के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी जिसपर मामा ने भांजे पर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे गुस्साए भांजे ने मामा पर हंसिये से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला व युवक का शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।थाना देवरनिया के मोहल्ला शाहबाद निवासी कढ़ेराम पुत्र नारायण का कहना है कि उसकी बहन सुशीला देवी की शादी ग्राम जमनिया, कलीनगर थाना माधोटाण्डा जिला पीलीभीत निवासी भीमसेन के साथ हुई थी। उसकी बहन के चार बेटी व एक बेटा है जिनमे से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। उसका भाँजा सोमपाल व अपंग भाजी विमला तथा बहन व बहनोई करीब ढाई महीने पहले उसके घर परआकर रहने लगे थे।

26 सितंबर  को शराब के नशे में उसके भांजे सोमपाल ने अपनी मोटरसाईकिल पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। आग बुझाने के प्रयास में उसकी बहन सुशीला देवी झुलस गई थी और 1 नवंबर को ईलाज के दौरान अस्पताल में सुशीला की मृत्यु हो गई। विमला की मौत के बाद सोमपाल ने उसके शव को अपने प्लाट पर ले जाकर चारपाई पर रख दिया।

युवक का कहना है कि मेरा छोटा भाई मोतीराम अपनी बहन की लाश को देखने जा रहा था तभी रास्ते में छोटे भाई मोतीराम व भांजे में कहासुनी हो गई। उसके भाई मोतिराम ने यह कहते हुए कि सोमपाल के डंडा मार दिया कि मेरी बहन की मौत तेरी वजह से हुई है, इसपर सोमपाल बोखला गया और उसने अपने हाथ में लिए हँसिये से उसके भाई मोतीराम पर ताबड़तोड़ वार कर दिये, जिससे मोतीराम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद सोमपाल मौके से भाग गया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भांजे सोमपाल पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम जमनिया, कलीनगर थाना माधोटाण्डा जिला पीलीभीत के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!