बरेली।
मौलाना रजवी ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह बयान न सिर्फ उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता दिखाता है बल्कि उनके अंदर भरे अहंकार को भी उजागर करता है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो वक्फ कानून को फाड़ देंगे और उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। यह बात देश के लोकतंत्र और संविधान दोनों का अपमान है।
मौलाना ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों — लोकसभा और राज्यसभा — से पारित हुआ है और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे अपनी मंजूरी दी है। ऐसे में इस कानून को फाड़ने की बात कहना देश की सर्वोच्च संस्थाओं का मज़ाक उड़ाने जैसा है।
रजवी ने कहा कि तेजस्वी यादव उन लोगों का साथ दे रहे हैं जिन्होंने वक्फ की ज़मीनों पर नाजायज़ कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा, “वक्फ की संपत्ति से होने वाली आमदनी गरीब मुसलमानों और सामाजिक कार्यों पर खर्च होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग उसे अपनी जेब में डाल रहे हैं, और तेजस्वी उन्हीं भू-माफियाओं की भाषा बोल रहे हैं।”



