बरेली।बरेली के एएनए कट शंका पुल पर सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे ट्रैक्टर-ट्राला की टक्कर से सड़क पर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद दोनों वाहन पुल के बीचों-बीच फंस गए, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इस घटना में दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना भी है।
हालांकि इस घटना में लगभग डेढ़ घंटे तक राहगीर और वाहन चालक जाम में फंसे रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर-ट्राली व ट्राला को हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल किया गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में खड़ा कर यातायात सामान्य कराया और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। स्थानीय रिपोर्टर के मुताबिक राजकुमार के मुताबिक ट्राला बदायूं निवासी फईम चला रहा था । वह दिल्ली से बरेली की ओर आ रहा था वही ट्रैक्टर चालक नेमचंद्र निवासी सीमेंट लेकर लालपुर शाही थाना क्षेत्र में जा रहा था। इसी दौरान एएनए कट पर दोनों वाहन आपस में भिड़ जाने से यह हादसा हो गया। हालांकि घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए पर कोई जान नहीं गई।



