बरेली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज बरेली दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा दो दिवसीय रहेगा। कुछ ही देर में वे बरेली पहुंचेंगे और रात में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।
कल रविवार सुबह वे ‘नमो मैराथन’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है। दौड़ का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया है जिसमें युवा, खिलाड़ी और विभिन्न वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का यह दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे कल सुबह 8:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Author: newsvoxindia
Post Views: 75




