बार चुनाव की आहट : लाखों की लागत से बना गीता हरित भवन, अधिवक्ताओं को मिला नया कक्ष

SHARE:

बरेली। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित ने अपने पिछले चुनावी वादे को पूरा करते हुए अधिवक्ताओं के लिए नया भवन बनवाया है। लाखों रुपये की लागत से निर्मित यह भवन उनकी मां गीता हरित के नाम पर तैयार किया गया है।

चुनावी वादा हुआ पूरा

मनोज हरित ने बार चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं से वादा किया था कि वह अपनी मां के नाम से एक आधुनिक अधिवक्ता कक्ष का निर्माण कराएंगे। अब यह वादा जमीन पर उतर चुका है। नवनिर्मित भवन की पहली मंजिल तैयार हो चुकी है, जहां करीब 35 अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था दी गई है।

geeta-harit-bhavan-bareilly

 

मनोज हरित का कहना है कि जब इस भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण भी पूरा हो जाएगा तो और 35 अधिवक्ताओं को बैठने की सुविधा मिल सकेगी। इस तरह कुल 70 से अधिक अधिवक्ता एक ही परिसर में आराम से काम कर पाएंगे।

 

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

अधूरे काम भी जल्द पूरे होंगे

अध्यक्ष ने बताया कि भवन में अभी कुछ निर्माण कार्य शेष हैं। पंखे, प्रकाश व्यवस्था और बैठने की उचित कुर्सियों की व्यवस्था जल्द की जाएगी। उनका कहना है कि अगले कुछ महीनों में गीता हरित भवन पूरी तरह से आधुनिक अधिवक्ता कक्ष के रूप में अधिवक्ताओं को समर्पित होगा।

 

अधिवक्ताओं की सराहना और मांग

भवन में बैठने वाले अधिवक्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए अध्यक्ष का आभार जताया। उनका कहना है कि लंबे समय से अधिवक्ताओं को एक बड़े और व्यवस्थित कक्ष की जरूरत थी, जो अब पूरी हो रही है। हालांकि, अधिवक्ताओं ने यह भी आग्रह किया कि शेष निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा कराया जाए, ताकि गर्मी और बारिश के मौसम में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

संगठन में बढ़ा विश्वास

गीता हरित भवन का निर्माण न केवल अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे बार एसोसिएशन की कार्यशैली में पारदर्शिता और अध्यक्ष की विश्वसनीयता भी मजबूत हुई है। अधिवक्ताओं का मानना है कि इस तरह के ठोस कदम संगठन में विश्वास बढ़ाने का काम करते हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!