सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे शिवदयाल चौरसिया : शमीम खाँ सुल्तानी

SHARE:

बरेली।समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय पर बुधवार को आयोजित विचार गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी

ने श्रद्धेय शिवदयाल चौरसिया को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय का अग्रदूत बताया।

उन्होंने कहा कि 13 मार्च 1903 को लखनऊ जिले के तेलीबाग में जन्मे शिवदयाल चौरसिया प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, अधिवक्ता, समाजसेवी और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने पिछड़ी जातियों, वंचित वर्गों और महिलाओं के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। वे राष्ट्रव्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के जनक माने जाते हैं।

 

चौरसिया जी ने दलितों और पिछड़ों के लिए समान अधिकारों की मांग की तथा पिछड़ी जाति की महिलाओं को अलग से आरक्षण दिलाने की पहल की। साथ ही उन्होंने लोक अदालत की अवधारणा को बढ़ावा दिया ताकि गरीबों को सस्ती और त्वरित न्याय मिल सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शमीम खाँ सुल्तानी ने की और संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने चौरसिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि शिवदयाल चौरसिया का जीवन संघर्ष और समर्पण से भरा रहा है। उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने का काम कर रहे हैं।

इस मौके पर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, वरिष्ठ पार्षद मो. आरिफ कुरैशी, सचिव हरिओम प्रजापति, धीरज यादव हैप्पी, रमीज़ हाशमी, ऋषि यादव, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, एडवोकेट राजेंद्र लोधी, राजकुमार राजपूत, अमित गिहार, अर्श मिर्जा, कुलदीप राना, अमान खान, वरुण गिहार, डॉ. ज़ाहिद अली, सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!