भगवान वाल्मीकि जयंती पर अवकाश की मांग, आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

SHARE:

bhagwan-valmiki-jayanti-avkash-aap-gyapan

बरेली। आम आदमी पार्टी ने भगवान वाल्मीकि जयंती को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन द्वारा पार्टी नेताओं ने मांग की कि भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण महाकाव्य की रचना कर पूरे समाज को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने भाईचारे, प्रेम और मानवता का संदेश देकर पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति और आदर्शों की अमूल्य धरोहर सौंपी है। ऐसे महापुरुष का प्रकट दिवस केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है।

 

bhagwan-valmiki-jayanti-avkash-aap-gyapan

आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में लिखा कि भगवान वाल्मीकि का योगदान किसी एक समाज तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने पूरी मानवता को दिशा दी है। इसलिए प्रकट दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करना समाज की भावनाओं का सम्मान होगा।

इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मांग पर जल्द फैसला नहीं करती है, तो वाल्मीकि समाज और पार्टी मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव विवेक चौधरी , जनक प्रसाद सहित तमाम आप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!