बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब मौलाना नूरुल हसन दूसरी शादी करने पहुंचे। इस बीच उनकी पहली पत्नी नर्गिस को मामले की जानकारी मिली तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई और शादी में जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलाना को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

प्रार्थना पत्र में नर्गिस ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 2 फरवरी 2025 को मुस्लिम रीति-रिवाज से नूरुल हसन से हुई थी। शादी के बाद से ही वह लगातार ससुराल में रह रही थी, लेकिन पति उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता रहा और आए दिन मारपीट भी करता था। नर्गिस का कहना है कि 14 सितंबर 2025 को नूरुल हसन ने नवाबगंज क्षेत्र में दूसरी शादी तय कर ली।
पत्नी का आरोप है कि जब उसे इस बात की जानकारी हुई और वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो मौलाना ने अपने कुछ करीबी लोगों के साथ मिलकर उसके भाई, बहनों और पिता से मारपीट कर दी। इस दौरान परिवार को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद नर्गिस ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौलाना को हिरासत में लेकर नवाबगंज थाने पहुंचाया।
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




