बरेली।

सभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने की, जबकि मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह और विशिष्ट अतिथि नेहा यादव रहीं। जूही सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की योजनाओं और नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि “पार्टी को मजबूत बनाना ही सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए।”

सभा स्थल पर “जय अखिलेश-तय अखिलेश” और “अनीस बेग जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा। कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

अपने संबोधन में डॉ. अनीस बेग ने कहा कि पीडीए सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि जनता की आवाज है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी और नौजवान—सभी वर्गों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा—“हमारा लक्ष्य केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि समाज की बेहतरी और हर वर्ग की प्रगति सुनिश्चित करना है।”
सभा में मौजूद वक्ताओं ने संगठन की रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान राजेश मौर्य, गुरु प्रसाद काले, शुभलेश यादव, प्रमोद बिष्ट, सरताज गजल अंसारी, श्रीमती शांति सिंह, रीना खान, दिनेश यादव, डॉ. सुची, रणवीर जाटव, सुनील सागर, सचिन आनंद, मिराज अंसारी, हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा के अंत में डॉ. अनीस बेग ने सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जनसमर्थन ही पीडीए की असली ताकत है और आने वाले समय में संगठन और मजबूती के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
इस आयोजन ने साफ संकेत दिया कि पीडीए अब बरेली ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में नई ऊर्जा और जोश के साथ जनआंदोलन की दिशा में आगे बढ़ रहा है।




