भोजीपुरा। जमीन विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घंघोरा घंघोरी में चचेरे भाइयों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि तहेरे भाइयों ने घर में घुसकर पिता और पुत्र की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव निवासी ताज मोहम्मद का अपने तहेरे भाई आजाद खां से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। ताज मोहम्मद ने बताया कि 11 सितंबर की शाम मामूली कहासुनी के बाद आजाद खां अपने साथियों शहंशाह वली, आसिफ और नाहिद के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आया और हमला कर दिया। मारपीट में ताज मोहम्मद और उनके पिता नन्हे खां घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ताज मोहम्मद की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।




