भोजीपुरा।
गांव मिलक इमामनगर निवासी ताराचंद गंगवार बुधवार को धौंराटांडा बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान हीरो हांडा एजेंसी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी इंचार्ज विजयपाल सिंह ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा में भर्ती कराया, लेकिन हालत न सुधरने पर अगले दिन दिल्ली रेफर कर दिया गया।
दिल्ली में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भाजपा भोजीपुरा विधानसभा संयोजक महीपाल गंगवार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, भाजपा नेता भुवनेश गंगवार व महेश चंद्र पाठक एडवोकेट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ताराचंद गंगवार अपने परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




