शाहजहांपुर में मासूम को जिंदा दफनाया, रोने की आवाज़ ने बचाई जिंदगी

SHARE:

masoom-ko-zinda-dafnaya-shahjahanpur

इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, ग्रामीणों ने मिट्टी से निकाला नवजात

कमलेश शर्मा

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना जैतीपुर क्षेत्र के गोहर गांव में एक मासूम नवजात को जिंदा ज़मीन में दफना दिया गया। लेकिन उसकी सिसकियों ने न केवल लोगों को झकझोर दिया बल्कि उसकी ज़िंदगी भी बचा ली।

 

masoom-ko-zinda-dafnaya-shahjahanpur

गांव से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने अचानक मिट्टी के नीचे से रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई—एक नवजात मिट्टी में दबा हुआ था और उसका शरीर हिल रहा था।

ग्रामीणों ने तुरंत वहां भीड़ जुटा ली और सूचना पुलिस तक पहुंचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल नवजात का इलाज चल रहा है।

यह घटना इंसानियत और ममता दोनों को शर्मसार कर देने वाली है। सोचिए… जिस बच्चे ने अभी आंख भी पूरी तरह नहीं खोली, उसी को मिट्टी में दफनाकर मौत के हवाले कर दिया गया। लेकिन शायद ऊपर वाले ने उसकी ज़िंदगी लिखी थी, तभी मिट्टी के नीचे से उसकी सिसकियां बाहर आईं और दुनिया ने उसे मौत के मुंह से खींच लिया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!