भारत-पाक मैच से पहले बरेली में यज्ञ-हवन, जुटे क्रिकेट प्रेमी

SHARE:

 

टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में गूंजे जयकारे, क्रिकेट प्रेमियों का जोश चरम पर

बरेली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर क्रिकेट मैच सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक जंग बन जाता है। इसे लोग सरहद पर लड़ी जाने वाली लड़ाई की तरह मानते हैं। यही कारण है कि बरेली में भी रविवार को टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया।

bareilly-yagya-hawan-before-india-pakistan-match

साईं मंदिर में विशेष अनुष्ठान

श्यामगंज स्थित शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में महंत पंडित सुशील पाठक के नेतृत्व में भक्तों और क्रिकेट प्रेमियों ने यज्ञ किया। इस दौरान बाबा श्याम और साईंनाथ से प्रार्थना की गई कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जीत हासिल करे।

पाकिस्तान की हरकतों से आक्रोश

क्रिकेट फैंस का कहना है कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता है। ऐसे में देशवासियों की इच्छा है कि मैदान पर भी पाकिस्तान को हराकर भारत अपना परचम लहराए।

मंदिर में गूंजे जयकारे

पूरे हवन के दौरान मंदिर भारत माता की जय और टीम इंडिया के नारों से गूंजता रहा। भक्तों ने कहा कि यह मैच अच्छाई और बुराई की लड़ाई जैसा है और भगवान जरूर भारत को विजय दिलाएंगे।

हर दिल धड़क रहा टीम इंडिया के लिए

भारत-पाक मैच हर भारतीय के लिए भावनाओं का संगम होता है। बरेली से लेकर देशभर तक क्रिकेट प्रेमियों ने दुआओं और आशीर्वाद के जरिए यही कामना की है कि इस जंग में तिरंगा ऊंचा लहराए और पाकिस्तान को शिकस्त मिले।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!