बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में बनीं पांच टीमें लगातार सुराग जुटाने में लगी हैं। पुलिस ने शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग करने वाले हमलावर यूपी बॉर्डर पार कर उत्तराखंड की तरफ भागे हो सकते हैं। इस मामले में एसटीएफ की इंट्री होने की पूरी गुंजाइश है। फिलहाल इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हुई है।
रविवार को एसपी सिटी मानुष पारिक खुद दिशा पाटनी के घर पहुंचे और करीब तीन घंटे तक वहां रुके। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना के हर पहलू की जानकारी ली और नए इनपुट जुटाने की कोशिश की।

दिशा के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वालों पर पुलिस की खास नजर रखी जा रही है। बता दें कि गुरुवार रात करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक सवार हमलावरों ने घर पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी।




