Bareilly news:फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग, खुलासे के लिए कई टीम जुटी

SHARE:

  • दिशा पाटनी के पिता ने दर्ज कराई शिकायत 
  • पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी

बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर देर रात फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने रिटायर्ड सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी के घर फायरिंग की। वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

 

घटना के बाद जगदीश पाटनी ने पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बरेली अनुराग आर्य से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े 3 बजे रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर से बाइक से आये दो हमलावरों द्वारा फायरिंग की सूचना मिली थी। घटना के संबंध में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के खुलासे के लिए 5 टीमें लगाने के साथ सुरक्षा के पुलिस बल लगाया गया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे इस तरह की घटना को देते है अंजाम

जानकार बताते है कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे इस तरह की घटना को अंजाम देते है , फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि घटना को किसने और किस मकसद से अंजाम दी है। फिलहाल खबरों के जानकार बताते है कि मामला गंभीर है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!