Bareilly news :शादी की बारात में आए मेहमान की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

SHARE:

बरेली के बहेड़ी में

शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बारात में शामिल एक मेहमान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात थाना बहेड़ी क्षेत्र के मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में बीती रात हुई।

मोहल्ला नूरी नगर निवासी अनवार के बेटे जलीस की शादी थी, जिसमें रिश्तेदार और मेहमान शामिल थे। इसी दौरान शानू उर्फ शोएब और जुनैद के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में जुनैद अपने भाई शकील और सगीर के साथ मिलकर शानू उर्फ शोएब पर टूट पड़ा और चाकू से पेट फाड़ दिया। गंभीर रूप से घायल शोएब को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

https://newsvoxindia.com/missing-missing-from-class-three-studentskol-recorded/

मृतक के भाई जुल्फिकार पुत्र मेहंदी हसन ने आरोपी जुनैद, शकील और सगीर पुत्रगण कदीर अहमद निवासी मोहल्ला नूरी नगर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

https://newsvoxindia.com/shahjhanpur-news-police-denied-misleading-claim/

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि शादी में आपसी कहासुनी के बाद वारदात हुई। तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस खबर को भी पढ़े

https://newsvoxindia.com/shahjhanpur-news-police-denied-misleading-claim/

https://newsvoxindia.com/munna-bhai-of-bihar-arrested-in-pet-exam/

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!