बरेली में भाजपा ने सेवा पखवाड़ा अभियान की कार्यशाला आयोजित की

SHARE:

bareilly-bjp-seva-pakhwada-abhiyaan

 

बरेली।भाजपा जिला बरेली द्वारा भाजपा सिविल लाइन्स कार्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यशाला की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

bareilly-bjp-seva-pakhwada-abhiyaan

अपने संबोधन में चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित है। मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों का जीवन आसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर को युवा मोर्चा रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। इसी दिन बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलेगा। 17 से 24 सितंबर तक प्रदर्शनी, 19-20 सितंबर को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर संगोष्ठी और वृक्षारोपण, 27 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दिव्यांग उपकरण वितरण होगा। वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम संपन्न होगा।

जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़ा अभियान के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर शिक्षकों और स्नातक मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने का काम करें।

कार्यशाला में विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, रविन्द्र सिंह राठौर, वीरपाल गंगवार, डॉ. निर्भय गुर्जर, तेजेश्वरी सिंह, अजय सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!