बरेली। थाना कैण्ट क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात को पुलिस ने मात्र छह घंटे के भीतर ही सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। (Bareilly news
पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब की आदी थी उसने अब्दुल हमीद से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे जिसे अब्दुल ने आरोपी को देने से मना किया था । इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपी ने अब्दुल की हत्या कर दी थी।घटना 8 सितंबर के कैंट थाना क्षेत्र की है जहां अब्दुल हमीद नामक टेंपू चालक की हत्या कर दी गई थी।
यह भी खबर पढ़े
https://newsvoxindia.com/bareilly-crime-news-murder-accused-arrested-by-attacked-by-shovel/
मृतक अब्दुल हमीद अपने बेटे के साथ बिथरी थाना क्षेत्र में रेता-बजरी की टाल पर गया था। इसी दौरान मोहम्मद सारोज निवासी ग्राम उडला जागीर ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे न मिलने पर गुस्से में आकर सारोज ने वहां रखे फावड़े से अब्दुल हमीद के सीने और गर्दन पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से अब्दुल हमीद की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए लगभग छह घंटे में ही आरोपी सारोज पुत्र जहीर निवासी वार्ड नं. 11 थाना कैण्ट को बरेली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग भी किया।
आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पैसों की मांग पूरी न होने पर उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है।
https://newsvoxindia.com/bareilly-crime-news-murder-accused-arrested-by-attacked-by-shovel/
