Bareilly crime news : (बरेली)बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उडला जागीर गांव में सोमवार देर शाम लोडर ऑटो चालक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अब्दुल हमीद के रूप में हुई है, जो रेता-बजरी की टाल पर सामग्री पहुंचाने का काम करते थे।

जानकारी के मुताबिक (Bareilly crime news)
अब्दुल हमीद काम खत्म करने के बाद टाल के पास अपने ऑटो की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान ठिरिया निजावत खां गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सहरोज वहां पहुंचा। उसने अचानक ऑटो में रखा फावड़ा उठाकर अब्दुल हमीद पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक और क्षेत्राधिकारी प्रथम आशुतोष शिवम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपी सहरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के पीछे की वजह की जांच जारी है।
पढ़े यह खबर
https://newsvoxindia.com/large-disclosure-of-premnagar-police-four-cyber-thugs-arrested/
