कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहांपुर में नदी में कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को थाना रोजा क्षेत्र के लोधीपुर पुल पर एक और मामला सामने आया, जहां करीब 60 वर्षीय आशीष सक्सेना ने खनौत नदी में छलांग लगा दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आशीष सक्सेना ने कूदने से पहले अपनी बाइक की टंकी पर परिवार का मोबाइल नंबर लिख छोड़ा था और राहगीरों से कहा कि इस नंबर पर कॉल कर देना। इसके बाद उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई।
परिवार के मुताबिक, आशीष सक्सेना एक आश्रम में नौकरी करते थे और पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी दवा भी चल रही थी। सुबह घर से निकलते समय वे सामान्य दिख रहे थे, लेकिन अचानक इस कदम से परिवार टूट गया।
फिलहाल एसडीआरएफ और पीएसी की टीम नदी में तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
