कमलेश शर्मा
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक दो युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया। बाढ़ के पानी में डूबकर दोनों की मौत हो गई। घटना का अंतिम वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे से ठीक पहले के हालात कैद हैं।
यह हादसा तिलहर थाना क्षेत्र के रायखुर्द रिंग रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, रविवार को पांच दोस्त यहां बाढ़ के पानी में रील बना रहे थे। सड़क पर करीब दो फीट पानी था, लेकिन किनारे पर पानी की गहराई 8 से 10 फीट तक थी। इसी दौरान 18 वर्षीय रिंकू और उसका साथी कमल गहरे पानी में समा गए।
दोनों को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से वे डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक फोटो खींच रहा था जबकि दूसरा पानी में संघर्ष कर रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही पीएसी की फ्लड यूनिट और एसडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई।
एडीएम एफआर शाहजहांपुर अरविंद कुमार ने बताया,
“दो युवकों के डूबने की सूचना है। पीएसी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है और तलाश जारी है।”
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।फिलहाल, दोनों दोस्तों की तलाश जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर रील बनाने की अंधी होड़ और उससे जुड़े खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
