बरेली।

प्रदर्शनी में सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, कासगंज, बदायूं और एटा सहित कई जिलों से आए रिटेलर्स ने भाग लिया। आयोजन स्थल पर सुबह से ही व्यापारियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और शाम तक यहां नए कलेक्शन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
डिस्ट्रीब्यूटर ने साझा की जानकारी
कंपनी के इस जोन के डिस्ट्रीब्यूटर अजीम मीरान रियासत और रमीज़ रफ़त ने बताया कि केवल जेंट्स सेगमेंट में ही एशियन शूज़ के करीब 500 से अधिक डिज़ाइन मौजूद हैं। इनमें से 150 डिज़ाइन को बरेली की इस प्रदर्शनी में पहली बार लॉन्च किया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट्स में नए बदलाव और आकर्षक कलेक्शन लाने पर ध्यान देती है, ताकि ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा किया जा सके।

धोनी हैं ब्रांड एंबेसडर
‘फुट केयर’ नाम से संचालित इस फर्म को पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से धोनी एशियन शूज़ के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनकी लोकप्रियता ने इस ब्रांड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
रिटेलर्स का उत्साह
प्रदर्शनी में पहुंचे रिटेलर्स ने नए कलेक्शन को बेहद सराहा। उनका कहना था कि एशियन शूज़ ने हमेशा बेहतर गुणवत्ता और नए डिज़ाइन पेश किए हैं। इस प्रदर्शनी में लॉन्च हुए जूते आधुनिक फैशन और आरामदायक उपयोग का बेहतरीन मेल हैं। व्यापारियों का मानना है कि त्योहारी सीज़न में यह नए डिज़ाइन ग्राहकों को खूब आकर्षित करेंगे।
भविष्य की तैयारी
डिस्ट्रीब्यूटर टीम ने बताया कि कंपनी आने वाले समय में भी इस तरह की भव्य प्रदर्शनियां अन्य जिलों और शहरों में आयोजित करेगी, ताकि रिटेलर्स को सीधे तौर पर नए कलेक्शन और ऑफर्स की जानकारी मिल सके।
इस भव्य आयोजन में शामिल हुए सभी रिटेलर्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजकों ने आश्वस्त किया कि एशियन शूज़ अपने डिज़ाइनों, गुणवत्ता और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हमेशा समर्पित रहेगा।




