बरेली। साहित्यकीर्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘कवियों की आवाज’ काव्य मंच का भव्य शुभारंभ शनिवार को हुआ। झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य भूषण कमलेश मौर्य ‘मृदु’ ने की, संचालन रोहित राकेश और संयोजन यशकीर्ति गंगवार ने संभाला।

मंच पर संस्था के संस्थापक धीरेन्द्र आर्य, वरिष्ठ कवि कमल सक्सेना, मनोज मुन्तजिर, विश्वजीत निर्भय और शहीद भगत सिंह टीम के अध्यक्ष कुलदीप आर्य भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने कवि कमलेश मौर्य ‘मृदु’, रोहित राकेश, यशकीर्ति गंगवार और धीरेन्द्र आर्य को सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार सक्सेना (राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश), विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद पागरानी और डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने सभी कवि एवं कवयित्रियों को सम्मानित किया।
संस्था ने घोषणा की कि साहित्यकीर्ति फाउंडेशन आगे भी नि:शुल्क कवि सम्मेलन आयोजित करती रहेगी। आयोजकों का कहना है कि ‘कवियों की आवाज’ मंच का उद्देश्य नए कवि एवं कवयित्रियों को अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करना और उन्हें भारतीय संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली साहित्यिक इतिहास से जोड़ना है। भविष्य में संस्था राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कवि सम्मेलन आयोजित करेगी।
कार्यक्रम में देशभर से आए कवियों ने अपनी कविताओं, गीतों और ग़ज़लों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। बरेली, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, अमरोहा, नवादा, बनारस, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित कई स्थानों से आए कवियों ने मंच की गरिमा बढ़ाई। अंत में कवियों और श्रोताओं ने इस मंच को साहित्यिक परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।




