बरेली। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित हजरतबल मस्जिद और दरगाह के नए निर्माण में अशोक पटीका लगाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी मस्जिद या दरगाह में तस्वीर या मूर्ति लगाना इस्लामी परंपराओं के खिलाफ है।
मौलाना रज़वी ने कहा कि मस्जिद और दरगाहें इबादत की जगह हैं, जहां सदियों से यह परंपरा रही है कि किसी भी प्रकार की तस्वीर या मुजस्समा नहीं लगाया जाता। उन्होंने बताया कि नमाज़ के दौरान सामने किसी तरह की तस्वीर या मूर्ति होने से इबादत मान्य नहीं मानी जाती।
सूत्रों के अनुसार, हजरतबल मस्जिद में नमाज़ अदा करने पहुंचे कुछ लोगों ने तस्वीर देखकर उसे तोड़ दिया, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने आपत्ति दर्ज की है।
मौलाना रज़वी ने कहा कि इस तरह के विवाद पैदा करने वाले लोग समाज में अनावश्यक तनाव फैलाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने अपील की कि ऐसे तत्वों से सावधान रहना जरूरी है ताकि धार्मिक सौहार्द बना रहे।
