फतेहगंज पश्चिमी।धनेटा फाटक पर चार दिन पहले बस और ऑटो चालकों के बीच हुई हाथापाई का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। रोडवेज बस चालक ने मारपीट के साथ लूटपाट की तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद मामले को केवल हाथापाई करार दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सकुटिया निवासी रोडवेज बस चालक कृष्णचंद्र शर्मा 2 सितम्बर को रामपुर डिपो की बस में सवारियों को लेकर शीशगढ़ से दिल्ली जा रहे थे। धनेटा फाटक खुलने पर आगे निकलने की होड़ में बस चालक और ऑटो चालक तेजपाल प्रजापति के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान कृष्णचंद्र शर्मा की पत्नी भी चपेट में आ गई थी। राहगीरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों चालक वहां से चले गए।
घटना के चार दिन बाद, गुरुवार को कृष्णचंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके पांच हजार रुपये और पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली गई। हालांकि, पुलिस की जांच में लूट की घटना की पुष्टि नहीं हुई।
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना में केवल हाथापाई हुई थी। दिन के समय भीड़-भाड़ में लूटपाट संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि केवल मारपीट की तहरीर दी जाती, तो उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाती। फिलहाल आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मारपीट की कार्रवाई की जाएगी।




