फतेहगंज पश्चिमी।गांव अगरास में शुक्रवार को शुरू हुआ प्राचीन पांच दिवसीय ध्वजा मेला धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का केंद्र बना रहा। महापुरुष बाबा देव स्थल पर पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह और जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह ने ध्वजा फहराकर मेले का शुभारंभ किया।

मेला आयोजक दर्पण गंगवार और अमित सिंह गंगवार ने बताया कि अगले पांच दिन तक मेले में विविध कार्यक्रम होंगे। फर्रुखाबाद से आई 25 सदस्यीय नाटक मंडली मंचन करेगी, वहीं लगातार दो दिन दंगल का आयोजन भी होगा।
मेले के पहले दिन कुरतरा, मड़ौली, टिटौली, सोरहा, लोहारनगला, केरा, फतेहगंज पश्चिमी, खिरका सहित आसपास और दूर-दराज़ के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मेले में मिठाई, खिलौनों, कॉस्मेटिक की दुकानों के साथ ही झूले भी आकर्षण का केंद्र बने।

इस मौके पर पंडित जीवन शर्मा, राजपाल शर्मा, उमाशंकर गंगवार, मोहन स्वरूप, कुंवरसेन आचार्य, मुकेश यदुवंशी, मनोज गंगवार, राकेश कश्यप समेत कई लोग मौजूद रहे।




