बरेली में धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

21 बैंक खातों से लाखों रुपये का लेन-देन, देशभर में फैला नेटवर्क

 

बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली जिले के भुता इलाके से धर्मांतरण के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे डॉक्टर जाकिर की कई सीडी ,लेपटॉप  सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।

 

शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनके 21 बैंक खातों में लाखों रुपये का चंदा जमा हुआ है और इनका नेटवर्क देशभर में सक्रिय है।पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी गरीब और लाचार लोगों को शादी कराने का झांसा देते थे। पैसों और अन्य सुविधाओं का लालच देकर उन्हें  धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जाता था।

यही नहीं, जांच में यह भी पता चला है कि कई राज्यों से इन आरोपियों को आर्थिक मदद मिलती थी ताकि धर्मांतरण की साजिश को अंजाम दिया जा सके।गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल मजीद, सलमान, आरिफ और फहीम शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से 22 बैंक खातों में 13 लाख रुपये के चंदे के सबूत मिले हैं।

यह पूरा मामला उस समय सामने आया जब भुता थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि प्रभात उपाध्याय को  हामिद प्रभात , बृजपाल सिंह को अब्दुला नाम धर्म परिवर्तन के साथ दिया गया  और एक नाबालिग को भी फंसाकर धर्म बदलवाने की कोशिश की गई । यहां तक बृजपाल सिंह की मां बहन का भी धर्मांतरण भी करा दिया गया।इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

“एसपी ग्रामीण साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क की गहन पड़ताल की जा रही है।”

 

हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में यह संकेत मिले है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और गरीब तथा कमजोर तबके के लोगों को निशाना बना रहा था।बरेली पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के अन्य राज्यों से जुड़े तारों की पड़ताल कर रही है। माना जा रहा है कि और भी लोग इस गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!