राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी।त्रिलोक चंद डिग्री कॉलेज के पास गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली और छोटा हाथी वाहन आमने-सामने टकरा गए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, फाईम अहमद लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मीरापुर गांव से फतेहगंज पश्चिमी की ओर जा रहे थे। उसी समय मीरापुर निवासी रवि छोटा हाथी चला रहे थे। उनके साथ रामोतार निवासी रहपुरा जागीर और एक अन्य युवक भी सवार थे। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 98