होटल ग्रांड निर्वाणा की ओपनिंग पार्टी में बवाल, शराबी युवकों में हाथापाई , मुकदमा दर्ज

SHARE:

बरेली। नामचीन होटल एंड रिजॉर्ट ग्रांड निर्वाणा में बुधवार रात बार का उद्घाटन जश्न की बजाय हंगामे में बदल गया। शराब को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक मारपीट में बदल गया। नशे में धुत युवकों ने बोतलें और कुर्सियां फेंककर माहौल बिगाड़ दिया। बवाल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्जकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड स्थित होटल में बार के उद्घाटन समारोह में शहर के कई बड़े रसूखदार मौजूद थे। शराब और म्यूजिक के बीच महफिल रंगीन थी, लेकिन इसी बीच मामूली टिप्पणी पर दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते पार्टी का मज़ा दंगाई माहौल में बदल गया।

इस मामले पर सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के संबंध में 7 आरोपियों के खिलाफ धारा 173 वीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और होटल प्रबंधन से भी पूछताछ होगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!