मतदाता सूचियों से नाम काटे जाने पर समाजवादी महिला सभा का विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

बरेली। समाजवादी महिला सभा महानगर इकाई ने मतदाता सूचियों से बड़ी संख्या में नाम गलत तरीके से हटाए जाने पर कड़ा विरोध जताया। प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के निर्देश पर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज ग़ज़ल अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जो मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित था।

ज्ञापन में कहा गया कि समाजवादी पार्टी ने पहले भी 18,000 मतदाताओं के नाम अवैध रूप से काटे जाने की शिकायत शपथ पत्र सहित दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सभा ने आरोप लगाया कि विशेष रूप से पिछड़ी जातियों, यादव, मुस्लिम, मौर्या, प्रजापति और बघेल समुदायों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता और चुनावी निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

महिला सभा ने चेतावनी दी कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो यह लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन होगा। ज्ञापन में मांग की गई कि दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से न हटाया जाए।

ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान सरताज ग़ज़ल अंसारी के साथ रीना खान, कुसुम कुमारी, शीबा नाज़, अल शिफा, शाहीन खान, शमीम बानो और रेखा सहित महिला सभा की अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहीं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!