यूपी के मिर्जापुर और बुलंदशहर जिले में पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर अवैध धर्मांतरण के मामलों में कार्रवाई की है। आरोप है कि कुछ लोग ईसाई धर्म का प्रचार करने के बहाने ग्रामीणों को धन और अन्य लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे।
मिर्जापुर में जमालपुर थाने में ओमकार नाथ केशरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डबक नहर के पास स्थित एक मकान से चन्दन राम, उसकी पत्नी ऋतु, जगदीश राम और रामलोचन राम को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से सात धार्मिक पुस्तकें और छह पोस्टर बरामद हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर इन सभी को जेल भेज दिया गया।वहीं बुलंदशहर के सिकन्दराबाद थाना क्षेत्र के वीरखेड़ा गांव में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में पप्पन, रवि, प्रदीप, सुन्दर, दीपक, कृष्णा, राजेन्द्र, नीलम और आशू शामिल हैं। इनमें से दीपक गौतमबुद्धनगर, राजेन्द्र और नीलम गाजियाबाद, जबकि कृष्णा हरियाणा के फरीदाबाद का निवासी है। पुलिस के अनुसार, ये लोग आसपास के जिलों में ईसाई धर्म का प्रचार कर स्थानीय लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे। तलाशी में नकदी, बाइबिल, पैम्फलेट, धर्म परिवर्तन प्रमाण पत्र और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए।
