Udham Singh Nagar: अजय मौर्या निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित

SHARE:

ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के अजय मौर्या निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। अजय मौर्या के निर्वाचित होने की घोषणा होते हुए उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान भाजपा विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पार्षद एमपी मौर्या आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट में शुरू हुई। सबसे पहले नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान भाजपा के अजय मौर्या जिला कार्यालय से काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया। इसके बाद नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी की औपचारिकता पूरी की गई। चूंकि किसी अन्य दल के प्रत्याशी ने नामांकन ही नहीं कराया, जिससे भाजपा के अजय मौर्या को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। शाम करीब 4:30 बजे उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

अजय मौर्या के निर्वाचित घोषित होते ही उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। भाजपा विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पार्षद एमपी मौर्या समेत तमाम भाजपा नेता कलेक्ट्रेट जा पहुंचे। इसके बाद जुलूस के साथ नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या और अन्य भाजपा नेता कलेक्ट्रेट से रवाना हो गए। भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल देखा गया। सोमवार देर रात तक अजय मौर्या को बधाई देने का सिलसिला जारी रहा।

इससे पहले अजय मौर्या ने ऊधम सिंह नगर जिले के वार्ड पांच मझौला से जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे। जिले में इस बार के चुनाव में ज्यादातर जिला पंचायत सदस्य निर्दलीय और भाजपा के जीते थे। इसलिए अन्य किसी राजनीति दल सदस्य ने जिला पंचायत ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन नहीं कराया। इससे भाजपा के अजय मौर्या का निर्विरोध निर्वाचित होना पहले से तय हो गया था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!