तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपाइयों में जमकर लात-घूंसे चले, वीडियो वायरल

SHARE:

मथुरा, वाईवीएन संवाददाता

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को धौली प्याऊ मंडल में तिरंगा यात्रा के दौरान फोटो खिंचाने को लेकर भाजपा के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिससे उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। इसका वीडियो दूसरे दिन सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रविवार शाम को धौली प्याऊ मंडल में महोली रोड पर निकाली गई भाजपा की तिरंगा यात्रा में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे। इसी दौरान पार्टी के पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। देशभक्ति के नारों और तिरंगे के बीच अचानक शुरू हुई मारपीट ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।

सरेआम मारपीट होने से भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा इधर से गुजरने वाले लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों समर्थकों के बीच यह विवाद पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक श्रीकांत शर्मा के साथ फोटो खिंचाने को लेकर हुआ। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन भाजपा के पदाधिकारियों ने बीच में आकर मामला शांत करा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!