Vrindavan: उड़िया बाबा महाराज का सप्त दिवसीय सार्धशताब्द प्राकट्योत्सव आज से

SHARE:

वृंदावन, एनवीआई रिपोर्टर

वृंदावन में दावानल कुंड स्थित श्रीकृष्णाश्रम (श्री उड़िया बाबा आश्रम) में स्वामी पूर्णानंद तीर्थ (उड़िया बाबा) महाराज का सार्धशताब्द प्राकट्योत्सव 12 से 18 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे।

आश्रम प्रभारी और कार्यक्रम संयोजक कुलदीप दुबे महाराज ने बताया कि उत्तर भारत के जीवन मुक्त ब्रज के प्रमुख संत उड़िया बाबा महाराज के 150वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव 12 से 18 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः मंगला आरती, हरिनाम कीर्तन, अभिषेक होगा और प्रातः 9 बजे से श्री गौरांग लीला एवं शाम 6 बजे से रासलीला का आयोजन किया जाएगा।

अपरान्ह 03 बजे से संत-महंतों और विद्वान बाबा महाराज के जीवन चरित्र पर सत्संग प्रवचन करेंगे। विशेष कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे बाबा महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 16 अगस्त को प्रातः 07 बजे बाबा महाराज के जन्मोत्सव की बधाई एवं रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होगा। इसके अगले दिन 17 अगस्त को प्रातः 07 बजे नंदोत्सव और 18 अगस्त को उत्सव का विश्राम होगा।

इस अवसर पर स्वामी महेशानंद, स्वामी आवेधानंद, ब्रह्मचारी सेवानंद, विनोद तायल, हरीश अग्रवाल, रामस्वरूप जोशी, विष्णु शर्मा, अश्विनी सिंह, विजय पांडे, गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!