भोजीपुरा। देर रात पुलिस से बचने की कोशिश में तीन युवकों के साथ अजीब वाकया हो गया। चालान और नशे के डर से भागे ये युवक गांव में एक घर में घुस गए, जहां उन्हें चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह उनकी जान बचाई।
मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार, विशाल नामक युवक रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है। शनिवार को वह अपने दोस्त शिवम शुक्ला (गांव दिलावरपुर, थाना घुघचिईया) और अमन (निवासी माधवपुर, थाना न्यूरिया कला, जिला पीलीभीत) के साथ राखी बंधवाने के बाद बाइक से लौट रहा था।
रात करीब 12 बजे बसुधरन ढाल पिकेट पर तैनात दो सिपाहियों ने एक बाइक पर तीन सवारी देखकर रुकने का इशारा किया। लेकिन विशाल ने कथित रूप से शराब पी रखी थी और चालान के डर से बाइक लेकर सीधा अपने गांव की ओर भाग गया। गांव पहुंचकर उसने बाइक घर के बाहर खड़ी की और अपने पड़ोसी सुरेश के घर में घुसकर छत पर चढ़ गया।
सुरेश ने अपने बेटे राजू के साथ तीनों को पकड़ लिया और ‘चोर-चोर’ का शोर मचा दिया। देखते ही देखते ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तीनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच प्राइवेट कार से पहुंचे दोनों सिपाहियों ने भीड़ से युवकों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने किसी की बात नहीं सुनी।
पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में कर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और 5 को गिरफ्तार कर लिया है।
