ओमकार गंगवार
मीरगंज (बरेली)। आगामी वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव के दृष्टिगत रविवार को मीरगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर विधान सभा स्तरीय अपना दल (एस) की बैठक जिलाध्यक्ष अनुज गंगवार एड0 की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार पार्टी स्तर से पंचायत चुनाव में प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़कर जीत का परचम लहराया जायेगा। इस बाबत पंचायत चुनाव तैयारी हेतु सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने का आहवान किया गया। जिसका सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने समर्थन ध्वनिमत से किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अपना दल (एस) बरेली के जिलाध्यक्ष अनुज गंगवार एड0 ने कहा कि पार्टी संगठन हर स्तर पर मजबूत है और इस बार आगामी समय में संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव में भी पार्टी अपने ्रप्रत्याशी उतारेगी और पूरे दमखम के साथ चुनाव जीता जायेगा। उन्होंंने काय्रकर्ताओं से हर पहलू को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहवान किया। बैठक को अपना दल (एस) के मीरगंज विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष करन गंगवार ने भी संबांधित किया।
बैठक में विशिष्ट अतिथि बतौर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष युवा मंच अतुल पटेल, हेमंत पटेल, जी0एल0 गंगवार, अवधेश गंगवार, ख्याली राम मौर्य, वीरपाल वर्मा, गजेंद्र पटेल, महेंद्र पाल गंगवार एड0, डा0 अरविंद कुमार यादव, राजेश कुमार कश्यप, विनय किशोर, सुरेंद्र गंगवार, सौरभ गंगवार, जगत पाल पटेल, धर्मवीर गंगवार, राम प्रताप गंगवार, त्रिलोक गंगवार, वीरपाल गंगवार, रोशन लाल सागर, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
