बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (आईबीएफए) उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 02 नवंबर 2025
आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करना है। जिला और राष्ट्रीय स्तर की इस चैंपियनशिप में उत्तर भारत के 200 से अधिक खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम विजेता को चेस्ट फ्लाई मशीन भेंट करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
तैयारियों की समीक्षा बैठक में अशोक चौधरी, अब्दुल अलीम, गिरजेश मिश्रा, आलम सिद्दीकी, मोहम्मद कमर, मनमोहन सिंह तनेजा, अशोक सिंह, फौजी चरण सिंह यादव, मोहम्मद आरिफ पिंटू, सुमित बाला जी, हाजी परवेज अहमद, अमित चौहान, मोइन उद्दीन, अरहान अहमद, शमशुल, परवेज़ खान, कादिर खान, फैजान अली, शबाब खान, अनुराग शर्मा, रिजवान खान, सुहैल पठान, मोहम्मद अमन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
