रक्षाबंधन पर आकाश वेट हॉस्पिटल की अनोखी पहल, फ्री हेलमेट देकर बढ़ाया सड़क सुरक्षा का संदेश

SHARE:

बरेली।

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आकाश वेट हॉस्पिटल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को एक नई दिशा देते हुए शनिवार को मुफ्त हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

इस विशेष आयोजन के मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान रहे। उन्होंने कहा कि हेलमेट का सही इस्तेमाल सड़क हादसों में गंभीर चोटों के खतरे को काफी हद तक कम कर सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, हेलमेट पहनने से खतरनाक चोटों के जोखिम में 42 प्रतिशत और सिर की चोटों के जोखिम में 69 प्रतिशत तक कमी आती है।

आकाश वेट हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आकाश गंगवार ने बताया कि यह पहल न सिर्फ सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास है, बल्कि समाज में जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति विकसित करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है, और छोटी-सी सावधानी बड़े हादसों को टाल सकती है।

कार्यक्रम में टीएसआई विशाल गंगवार, जितेन्द्र, विनीत, पूजा तनवर, डॉ. दीक्षा गंगवार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। हेलमेट पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, और सभी ने इस पहल की सराहना की।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!