गुजरात के मोरबी में भीषण सड़क हादसा, चार की जलकर मौत, सात घायल

SHARE:

 

गुजरात के मोरबी जिले में  राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिग छात्रों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब हरिपर गांव के पास एक कंटेनर गलत दिशा से आते हुए पलट गया और सामने से आ रहे ट्रक व कार से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और ट्रक दोनों में आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों में कार में सवार जूनागढ़ के एक बोर्डिंग स्कूल के दो छात्र और ट्रक में मौजूद दो लोग शामिल हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में रुद्र गुजरिया (15), जामिन बाबरिया (17) और राजस्थान के बीकानेर के निवासी शिवराम नाई की पहचान हो चुकी है, जबकि एक अन्य की शिनाख्त की जा रही है।

मोरबी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सात घायलों को रेस्क्यू कर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट भेजकर जांच शुरू कर दी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!