बरेली के किला थाना क्षेत्र में दरोगा के पिता एवं सेवानिवृत्त शिक्षक की मामूली सी बात पर पड़ोसियों ने जान ले ली। उनका कसूर केवल इतना था कि पड़ोसी के शराब पीकर गाली गलौज करने का विरोध किया था। इस पर सभी ने मिलकर उन्हें धक्का दे दिया, जिससे गंभीर चोट लगने पर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
किला थाना क्षेत्र के फूल बाग मोहल्ला निवासी दरोगा राजेश कुमार ने बताया कि वह गाजियाबाद के बापूधाम थाने में तैनात हैं। उनके पिता 65 वर्षीय नत्थूलाल शिक्षक पद से रिटायर थे। आरोप है कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे उनके पड़ोसी मनोज शराब पीकर उनके परिवार को गाली दे रहा था। उसके पिता मना करने गए तो मनोज, उसके पिता किशनपाल और मनोज की पत्नी ने जान से मारने की नीयत से तेजी से धक्का दे दिया।
वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो राजेश पड़ोसी के घर गया तो पाया कि उनके पिता बेहोशी की हालत में पड़े थे। उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आए दिन विवाद होता था। इसकी वजह से उनके बीच मनमुटाव चल रहा था।
किला थाना प्रभारी सुरेश चंद गौतम ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि नत्थूलाल हार्ट पेशेंट थे। उनके साथ मारपीट करते किसी ने देखा नहीं है। साथ ही उनके शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।




