पत्रकार राघवेंद वाजपेयी की हत्या में शामिल दोनों शूटर ढेर , पुलिस ने एक लाख का रखा था इनाम

SHARE:

सीतापुर।

जिले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के मामले में फरार चल रहे दोनों शूटरों को गुरुवार सुबह पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह कार्रवाई पिसावां थाना क्षेत्र के जल्लापुर गांव के पास हुई। दोनों बदमाशों की पहचान राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड में ये दोनों शातिर अपराधी थे और इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस को लंबे समय से इन शूटरों की तलाश थी। गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस और एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई।

बीते साल जून में सीतापुर के नेशनल हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने घर लौट रहे थे। बाइक सवार हमलावरों ने बेहद नजदीक से फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद राज्य भर में रोष फैल गया था।

घटना के बाद से एसओजी, एसटीएफ और जिला पुलिस की कई टीमें इन शूटरों की तलाश में जुटी थीं। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को उनकी लोकेशन का पता चला और टीमों ने त्वरित कार्रवाई की।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!