चार दिन मध्यम से भारी बारिश के आसार

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा, जिससे मौसम सुहाना हो गया। इसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। उधर, उत्तराखंड में बारिश के चलते नौ जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस कम 27.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस कम 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में जिले में 68 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे खेतों में पानी भर गया और कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह और शाम दोनों समय हवा में नमी का स्तर शत-प्रतिशत दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त तक जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

उत्तराखंड राज्य के नौ जिलों में आज स्कूल बंद

उत्तराखंड में भारी वर्षा का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। तबाही की इस बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं तो कई जिलों में सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं, मौसम विभाग के ऑरेन्ज अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिलों में कक्षा 12 तक के शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार को भी बंद रहेंगे।

उधर, हरिद्वार में भारी बारिश से हर की पौड़ी के पास भीमगोडा रोड पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा आने से हर की पौड़ी मार्ग बाधित हो गया। प्रदेश में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और सात राज्य राजमार्गों सहित करीब 163 सड़कें भूस्खलन के कारण बाधित चल रही हैं। वहीं, उत्तरकाशी जिले में स्याणाचट्टी के पास ऋषिकेश-यमुनोत्री राजमार्ग का 25 मीटर हिस्सा भूधंसाव के कारण बाधित है जबकि नैनीताल-हल्द्वानी एनएच बल्दियाखान के पास मलबे से अवरूद्ध है।

बैजनाथ-खरसाली एनएच बागेश्वर जिले में रामगंगा पुल के समीप मलबा आने से बाधित है। मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। राज्य के 11 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!