मीरगंज (बरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर शनिवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आये 166 मानसिक रोगियों का परीक्षण उपरांत दवाएं वितरित की गईं। और 16 पात्रों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गये। सीएचसी मीरगंज के चिकित्साघीक्षक डा0 वैभव राठौर ने अतिथिगणों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली के निर्देश पर वृहद मानसिक शिविर का शुभारम्भ बरेली के क्षेत्रीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मीरगंज विधायक डा0 डी0सी0वर्मा एवं ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, व जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर के नोडल अधिकारी डा0 अमित कुमार ने बताया कि इस शिविर में मानसिक रोगियों के उपचार के साथ साथ मानसिक दिव्यांगता दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाये गये। मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा0 वैभव राठौर ने बताया कि जनपद स्तर से डा0 आशीष कुमार ने 166 मानसिक रोगियों का जांच परीक्षण कर दवाएं वितरित की गयीं। और 16 मानसिक दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
शिविर के दौरान गन्ना विकास समिति मीरगंज के चेयरमैन तेजपाल सिंह फौजी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजयवीर सिंह, समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। और शिविर में सीएचसी मीरगंज की ओर से डा0 रोहन दिवाकर, डा0 सुरेंद्र कुमार पाल, डा0 मेहुल कुमार, डा0 वंशिका गंगवार, डा0 ऋषभ, पुनीत सक्सेना, प्रेमपाल, विनय पाल सिंह, संदीप कटियार, समेत तमाम स्टाफ ने मौजूद रहकर शिविर को सफल बनाया ।
