बरेली।गायन सम्राट मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर पवन विहार स्थित सदस्य गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी, मानव सेवा क्लब और राष्ट्र युवा जागरण संगठन (एनजीओ प्रकोष्ठ) की ओर से एक संगीतमयी संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्लब की जिलाध्यक्ष बेबी शर्मा के आवास पर किया गया, जहां क्लब से जुड़े शौकिया गायकों और संगीत प्रेमियों ने सुरों की बौछार कर दी।
महफिल की शुरुआत में अरुण शर्मा के गीत “सावन को आने दो” ने तालियों की गूंज के साथ माहौल बना दिया, वहीं माला शर्मा के तराने “तूने और रंगीले कैसा जादू किया” ने दिल जीत लिया। मुकेश सक्सेना का गीत “तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है” और अजय राज शर्मा के “यह वादियां ये फिजाएं…” ने श्रोताओं को बांधे रखा।
इस संगीतमय शाम में पति-पत्नी की जोड़ी ने भी मंच साझा किया। विजय शर्मा और बेबी शर्मा ने मिलकर “लागी छूटे ना अब तो सनम” गाया, जिस पर बेबी शर्मा खुद मंच पर थिरकती रहीं। सुरेंद्र बीनू सिन्हा, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, कंचन शर्मा, सीमा जौहरी, विकास जौहरी, नीतू टंडन और सीमा सक्सेना के गीतों ने भी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में भोलेनाथ की भक्ति पर आधारित गीतों पर जमकर नृत्य हुआ, जिसमें डमरू और शंख की ध्वनि ने वातावरण को भक्ति रस में रंग दिया। अंत में सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लेकर कार्यक्रम को सुखद विराम दिया।
