बहेड़ी पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया कार चोर, टेस्ट ड्राइव के बहाने ले भागा था स्विफ्ट

SHARE:

बहेड़ी (बरेली)।

दो महीने पहले टेस्ट ड्राइव के बहाने कार ले भागने वाला एक युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को चोरी की गई स्विफ्ट कार और एक अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामला कार चोरी के साथ-साथ अवैध हथियार रखने से जुड़ा हुआ है, जिससे पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दो माह पूर्व बहेड़ी के बिलाल मस्जिद के पास एक कार बाजार से अज्ञात युवक ने टेस्ट ड्राइव के नाम पर स्विफ्ट कार (UP16BB4646) ली थी। लेकिन वह कार लेकर फरार हो गया और वापस नहीं लौटा। इस मामले में कार बाजार मालिक की शिकायत पर बहेड़ी थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

शनिवार देर रात एसआई विजयपाल सिंह, एसआई सहेन्द्र पाल मलिक, एसआई मनोज कुमार उपाध्याय और अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब टीम केशवपुरम फाटक के पास पहुंची तो उन्हें एक स्विफ्ट कार संदिग्ध हालात में खड़ी नजर आई। कार के पीछे एक युवक खड़ा हुआ था। पुलिस को संदेह हुआ, और जब उन्होंने युवक से पूछताछ करनी चाही तो वह तेजी से कार में बैठने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान हरप्रीत पुत्र जीत सिंह निवासी देवरनिया प्रसादी लाल थाना नवाबगंज, जिला बरेली के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह टेस्ट ड्राइव के बहाने स्विफ्ट कार को लेकर भाग गया था और अब वह उसे बेचने या ठिकाने लगाने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई स्विफ्ट कार (UP16BB4646) और एक अवैध 315 बोर का तमंचा, साथ में एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!