बहेड़ी। नगर में हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन रोज़ा उर्स-ए-सकलैनी व शराफती का आयोजन 9 अगस्त से किया जा रहा है। यह उर्स धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनकर श्रद्धालुओं को एकजुट करेगा। आयोजन में दरगाह शाह सकलैन व शराफत मियां के सज्जादानशीन अल्हाज ग़ाज़ी मियां हज़ूर की भी शिरकत तय है। उर्स का इश्तिहार जारी कर दिया गया है और उर्स कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
तीन दिवसीय उर्स का आयोजन मोहल्ला शेखूपुर स्थित अंसारियान मस्जिद के पास किया जाएगा। पहले दिन 9 अगस्त, शनिवार को इशा की नमाज़ के बाद एक शानदार दीनी मुशायरा आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न इलाकों से आए शायर व आलिम हिस्सा लेंगे।
10 अगस्त, रविवार की शाम सज्जादानशीन अल्हाज ग़ाज़ी मियां हज़ूर के बहेड़ी पहुंचने पर नैनीताल रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के पास तौफीक सकलैनी की दुकान से जुलूस-ए-इस्तक़बाल निकाला जाएगा। यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर जलसागाह तक पहुंचेगा, जहां इशा की नमाज़ के बाद एक विशाल दीनी जलसे का आयोजन किया जाएगा। इस जलसे में डॉ. सैय्यद शमीमुद्दीन मनअमी (सज्जादानशीन दरगाह-ए-मनामियां), जनाब आमिल सकलैनी काकरालवी, जनाब हसीब रौनक सकलैनी और जनाब मुख्तार अहमद तिलहरी समेत कई अन्य गणमान्य शख्सियतें शिरकत करेंगी।
11 अगस्त, सोमवार की सुबह कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद लंगर-ए-आम का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद शिरकत करेंगे। उर्स कमेटी ने नगरवासियों से कार्यक्रम में शांति और भाईचारे के साथ भाग लेने की अपील की है।
