शिवा नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग ने किया सीज

SHARE:

नर्स की लापरवाही से प्रसूता की हुई थी मौत, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज होने की सूचना

बरेली के आंवला क्षेत्र स्थित शिवा नर्सिंग होम में डॉक्टर की गैरहाजिरी में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. विश्राम सिंह ने निर्देश पर आज अस्पताल को सीज कर दिया गया ।

 

डॉक्टर नहीं, नर्स ने किया था ऑपरेशन

घटना 24 जुलाई की बताई जा रही है। दिगोई गांव निवासी युगेंद्र अपनी गर्भवती पत्नी काजल को प्रसव के लिए आंवला के शिवा नर्सिंग होम लेकर गया था। अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया कि डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन  कहा जा रहा है कि अस्पताल में सिर्फ एक नर्स थी। परिजनों के मुताबिक, उसी नर्स ने ऑपरेशन जैसी गंभीर प्रक्रिया को अंजाम दिया और प्रसव के दौरान गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे काजल की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। और कुछ ही देर में हो प्रसूता की मौत हो गई।

नर्स की लापरवाही का खामियाजा काजल को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि नवजात बच्चा सुरक्षित है, लेकिन मां की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अस्पताल प्रबंधन ने शुरुआत में पूरे मामले को छिपाने की कोशिश की, लेकिन मामला सामने आने पर परिजनों ने हंगामा किया ।

एमओआईसी ने सीज की कराई कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए CMO डॉ. विश्राम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए भेजा। दस्तावेजों की जांच के बाद शिवा नर्सिंग होम को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। इस दौरान सामने आया कि अस्पताल में इलाज के नाम पर गंभीर नियमों की अनदेखी की जा रही थी।

 

एमओआईसी विनय पाल ने बताया कि मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम के निर्देश पर शिवा अस्पताल को सीज किया गया है। अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा था ।इस संबंध में नोटिस भी जारी किया था पर अस्पताल प्रबंधन ने जवाब नहीं दिया इसके बाद आज अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सीज कर दिया गया।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!