राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)।प्रदेशभर में अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत थाना फतेहगंज पश्चिमी में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में करीब 7 करोड़ रुपये की अवैध शराब को नष्ट कराया। यह शराब अलग-अलग वर्षों में दर्ज कुल 227 मामलों में जब्त की गई थी, जो थाना परिसर के मालखाने में संग्रहित थी।
2017 से 2024 तक दर्ज मुकदमों से संबंधित यह बरामद शराब—जिसमें कच्ची शराब, देशी, अंग्रेजी, और रेक्टिफाइड स्पिरिट शामिल थी—को जेसीबी मशीन की मदद से जंगल में गड्ढा खुदवाकर नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी बरेली व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था, जिसमें उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता, क्षेत्राधिकारी हाइवे नीलेश मिश्रा, सहायक अभियोजन अधिकारी विजय यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह और हेड मोहर्रिर रवि मौजूद रहे।
थाना परिसर से माल निकालकर पूरी प्रक्रिया को नियमानुसार किया गया, जिससे शराब माफियाओं को यह स्पष्ट संदेश गया कि अब अवैध कारोबार के लिए कोई जगह नहीं बची है।
