स्वतंत्रता दिवस, तीज व जन्माष्टमी को लेकर मथुरा प्रशासन ने कसी कमर

SHARE:

 

मथुरा: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने स्वतंत्रता दिवस, हरियाली तीज व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारी व स्टाफ कार्यालयों में मौजूद रहें और ध्वजारोहण में भाग लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय, दुकानें, रेस्टोरेंट व पेट्रोल पंप सजाए जाएं, ताकि जनपद में पर्व का उल्लास दिखाई दे। स्कूलों में प्रभात फेरी, वाद-विवाद, चित्रकला व अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएं। शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित हों व परिजनों को सम्मानित किया जाए।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा की गई। डीएम ने ट्रैफिक प्लान, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण और बरसात से सुरक्षा को लेकर एडवांस प्लानिंग के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से संवाद व स्थलीय निरीक्षण के आदेश दिए।

 

विद्युत लाइनों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, प्रसाद की गुणवत्ता जांचने और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सफाई, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।पुलिस को सोशल मीडिया पर निगरानी और ड्रोन से क्षेत्र की निगरानी करने को कहा गया।

 

परिक्रमा मार्ग पर लाइट, सीसीटीवी, पीए सिस्टम, बैरिकेडिंग और दिशा सूचक चिन्ह लगाने के निर्देश भी दिए गए। स्वास्थ्य व पुलिस विभाग को एम्बुलेंस, गोताखोर और अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था करने को कहा गया।बैठक में जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!