बरेली जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव सहोडा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा सामान अज्ञात चोर सामान चोरी कर फरार हो गए। सीएचओ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीएचसी पर तैनात सीएचओ हिमानी ने बताया कि वो सुबह ड्यूटी पर गई तो कार्यालय का ताला टूटा पाया गया और कमरे में सामान विखरा हुआ मिला। अज्ञात चोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहोड़ा से फ्रिज, इनवर्टर, बैटरा, पाइप आदि सामान चुराकर ले गए जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।
शीशगढ़ प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि सहोडा स्थित पीएचसी में अज्ञात चोर अंदर रखा सामान चोरी करके ले गए है जल्दी ही अज्ञात चोरों को पकड़ा जायेगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 123